आज सपा बसपा के संयुक्त उम्मीदवार राम सागर रावत ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया !नामांकन पत्र दाखिल करने के उपरांत पटेल तिराहा स्थित पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया !उसके बाद छाया चौराहा स्थित रामसेवक यादव जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया! साथ साथ नाका स्थित अंबेडकर जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर राम वाटिका कॉलोनी में आयोजित जनसभा को संबोधित किया कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद ने की!
इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप नेे कहा कि राजनीति में परिवर्तन का मौका बार-बार नहीं मिलता। भाजपा सरकार को पांच साल का हिसाब देना चाहिए। भाजपा समाज को धर्म और जाति में बांटकर राजनीति करना चाहती है जबकि महागठबंधन नफ़रत की दीवार को गिरानाचाहती है। महागठबंधन ही बदलाव लायेगा तभी संविधान सुरक्षित रहेगा और सबको अधिकार मिलेगा। सामाजिक न्याय से ही महापरिवर्तन होगा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से राकेश कुमार वर्मा फरीद महफूज किदवई धर्मराज उर्फ सुरेश यादव राजेश यादव राजू डा कुलदीप सिंह, मीता गौतम, केके रावत ,जय कीरत सिंह ,सहाब खालिद,राम पाल वर्मा, अरविंद यादव, अनिल यादव, जिला मीडिया प्रभारी आशीष सिंह आर्यन, प्रीतम सिंह वर्मा रिजवान संजय, कामता यादव हुमायूं नईम खान नसीम कीर्ति, अजय वर्मा बबलू,आदि लोग मौके पर मौजूद रहे!