लखनऊ के प्राइवेट अस्पताल में महिला के ऑपरेशन के बाद हालात बिग्गड़ने पर परिजनों का हंगामा।आरोप है महिला के ऑपरेशन के बाद आत फटने से महिला की हालत गंभीर।परिजनों का आरोप डिलवरी के 3 महीने बाद महिला का दर्द होने पर दोबारा ऑपरेशन किया जिससे महिला की आत फट गई।आरोप यह भी इससे पहले आपरेशन करने पर पेट मे छोड़ा था तौलिया।आरोप है कि गुडम्बा क्षेत्र के साई हॉस्पिटल के पीछे बिना नाम से चलता है अस्पताल और न ही मौजूद है अस्पतला चलाने के कोई भी कागजात।
पीड़ित--9125329584 9648239971