बाराबंकी। अंग्रेजों ने भारत में उभर रहे राष्ट्रीय आंदोलन को कुचलने के
लिए जलियांवाला बाग की घटना को अंजाम दिया। जिसमें अभिव्यक्ति की आज़ादीपर अंकुश लगाने की कोशिश की गई। अंग्रेज जनरल माइकल ओ डायर 13 अप्रैल,1919 में हुए जलियावाला बाग कांड का खलनायक थे। डायर ने तीन तरफ से बंद
इस पार्क में बेगुनाह लोगों पर फायरिंग के आदेश दिए थे। जिसमें सैकड़ों कीसंख्या में नवजवान, बच्चे और बूढ़े मारे गए। यह बात गांधी भवन में जलियांवाला बाग नरसंहार के 100 वर्षपूरे होने पर
गांधी जयंती समारोह ट्रस्ट द्वारा आयोजित प्रार्थना सभा मे समाजवादी
चिंतक राजनाथ शर्मा ने कही। इस मौके पर नगर के आलापुर स्थित रेट नदी में दीपदान कर शहीदों को
श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्री शर्मा ने कहा कि चर्चिल जैसे नेता ने भी ब्रिटिश संसद में ‘इस
अमानवीय हत्याकांड को ब्रिटिश इतिहास में एक धब्बा बताया।’ जिसके बाद
डायर को पद से हटा दिया गया लेकिन निहत्थों पर गोली चलाने के लिए डायर को
कोई सजा नहीं दी गई। जलियांवाला बाग नरसंहार के 100 साल बाद अंग्रेजों को
जलियांवाला बाग नरसंहार काण्ड पर माफी मांगनी पड़ी। ब्रिटिश प्रधानमंत्री
ने संसद में जलियांवाला बाग काण्ड पर माफी मांगी। उन्होंने सदन में माफी
मांगते हुए कहा कि 13 अप्रैल 1919 को अमृतसर के जालियांवाला बाग में जो
कुछ भी हुआ वो ब्रिटिश इतिहास पर एक बदनुमा दाग है। इस नरसंहार में
सैंकड़ों लोगों की मौत हो गई थी।
श्री शर्मा ने कहा कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री का यह बयान तार्किक तब होता
जब वह जलियांवाला बाग नरसंहार का दोषी तत्कालीन अंग्रेज अधिकारी जनरल
डायर को मानती और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करती। लेकिन
ऐसा ना करके ब्रिटिश सरकार ने अमानवीय कार्य किया है। जिसका गांधी जयंती
समारोह ट्रस्ट निंदा करती है।
इस अवसर पर तेजश्वी शर्मा, अदिति शर्मा, विख्यात, अर्जुन शर्मा, गणेशा
बाजपई, आदि शर्मा ने प्रार्थना सभा मे गांधी भजन का गायन किया। अंत में
दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत भारत के सपूतों को श्रद्धांजलि दी गई।
इस मौके पर पीएसपी नेता धनंजय शर्मा, मृत्युंजय शर्मा, पप्पू वर्मा,
विनय कुमार सिंह, पाटेश्वरी प्रसाद, पीके सिंह, अशोक जायसवाल, रवि प्रताप
सिंह, सत्यवान वर्मा, शमीम अंसारी, मुजीब अहमद, मनीष सिंह, दिनेश चंद्र
श्रीवास्तव, सन्तोष शुक्ला, मोहम्मद नजमी, रंजय शर्मा, विजय कनोजिया,
अंग्रेजों ने भारत में उभर रहे राष्ट्रीय आंदोलन को कुचलने के लिए जलियांवाला बाग की घटना को अंजाम दिया।