अवैध शस्त्र फ़ैक्टरी सहित 37 अभियुक्त गिरफ़्तार,भारी मात्रा में असलहा कारतूस बरामद

विभिन्न थाना क्षेत्रों में भारी संख्या में 51 पिस्टल 60 कारतूस समेत  शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद 


 


बाराबंकी-पलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2019 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने वअपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण रखने हेतु जनपद में अवैध शस्त्र/ईनामिया/वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अवैध शस्त्र फैक्ट्री सहित कुल 37 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 51 अवैध शस्त्र व 60 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया |कुर्सी पुलिस द्वारा शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड़, 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कब्जे से 13 अदद निर्मित अर्द्ध निर्मित तमंचा/अद्धी, 07 अदद जिंदा कारतूस एवं भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरकिया गया बरामद। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2019 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने व अपराधएवं अपराधियों पर नियन्त्रण रखने हेतु जनपद में ईनामिया वांछित अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहतअपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी व क्षेत्राधिकारी फतेहपुर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में थाना कुर्सीपुलिस टीम को मुखबिर खास ने सूचना दी कि कल्लू पुरवा के आगे स्थित पोटरी फार्म के पीछे बने नलकूप के कमरे में कुछलोग नाजायज तमन्चा बना रहे है। उक्त सूचना पर कुर्सी पुलिस टीम द्वारा एक बारगी दबिश देकर अभियुक्तगण राम सेवक विश्वकर्मा पुत्र राम औतार निवासी नरायणपुर थाना इटौंजा जनपद लखनऊ व श्यामलाल पुत्र गयादीन निवासी जबरीखुर्द थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी को समय करीब 22.40 बजे वहद ग्राम नयापुरवा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 13 अदद निर्मित अर्ध निर्मित तमंचा/अद्धी व 07 अदद जिन्दा कारतूस एवं शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना कुर्सी में मु0अ0सं0-92/19 धारा 3/5/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया। 


Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image