भाजपा ने राहुल को बताया कांग्रेस के 'गाली गैंग' का मुखिया, चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग

भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मिलकर राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मुलाकात के बाद केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा,



राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के खिलाफ ऐसी असंसदीय भाषा बोलकर सारी हदें पार कर दी हैं। वह कांग्रेस के 'गाली गैंग' के मुखिया हैं। हमने मांग की है कि उनके बयानों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।" 



इस प्रतिनिधिमंडल में नकवी के साथ रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन और नलिन कोहली भी शामिल रहे। राहुल गांधी पिछले कुछ महीनों से 'चौकीदार चोर है' नारे को लेकर लगातार चर्चा में हैं। वो कई मंचों से इसे दोहराते रहे हैं और लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान इस टिप्पणी को खूब इस्तेमाल करते हैं। खासतौर पर राफेल मामले पर राहुल अक्सर पीएम मोदी को घेरते नजर आते हैं। भाजपा इसे लेकर लगातार हमलावर रही है। पार्टी ने इसके जवाब में 'मै भी चौकीदार' अभियान भी लॉन्च किया है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कह चुके हैं कि मैं गाली को गहना बना लेता हूं।