बाराबंकी । भोजपुरी भाषा को बढ़ावा देने के लिए एक सेमीनार का आयोजन आई बी सिंह फाउंडेशन बाराबंकी के द्वारा भारतीय भाषा संस्थान मैसूर मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के सहयोग से रजवभवन मीटिंग हाल सिविल लाइन बाराबंकी में किया गया ।जिसमे रवि संकर पांडेय ने भोजपुरी भाषा के प्रचार प्रसार पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा की भोजपुरी भाषा का जन्म भोजपुर नामक स्थान से शुरू होता है ।भोजवंशी राजाओ ने एक गांव बसाया जिसे बाद में राजधानी बनाया गया और इसके राजा भोज के कारण इस स्थान का नाम भोजपुर और यहाँ बोली जाने वाली भाषा का नाम भोजपुरी पड़ गया ।इसी क्रम में जय प्राकास शुक्ल ने बताया कि हिंदी के बाद सबसे ज्यादा बोली जाने वाली तथा लोकप्रिय भाषा भोजपुरी है । यह भाषा काफी मीठी और अपने पन का एहसास कराने वाली भाषा है । इसी क्रम में भगवान प्रसाद,अमर सिंह, शिवाजी रे शर्मा, आनंद सिंह ने अपने विचार प्रस्तुत किये कार्यक्रम में मनोज कुमार जैन,राजेश कुमार वर्मा,कुलदीप शर्मा, अमित सिंह, अंकित सिंह,विमल कुमार वर्मा,रमेश चंद्र वर्मा,सुमित्रा शर्मा,सुरेंद्र कुमार सिंह,अजीत सिंह आदी लोग उपस्थित रहे । कार्यक्रम के अंत में संस्था के सचिव महेंद्र प्रताप सिंह ने सभी वक्ता और प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद भाषण के साथ सेमीनार का समापन किया ।
2019 आल इण्डिया जश्ने हजरत अब्बास 26 अप्रैल को तैयारी जोरो पर
बाराबंकी। पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष होने वाले आल इण्डिया जश्ने हजरत अब्बास (आ.) के 17 वें वर्ष की तैय्यारिया जोरो पर चल रही है। मीडिया रिपोटर सरवर अली रिजवी ने बताया कि यह जश्न 26 अप्रैल 2019 को रात्रि 08ः30 बजे कर्बला सिविल लाइन्स फैजाबाद रोड बाराबंकी में होगा। इस कार्यक्रम की खिताबत मौलाना मेराज हैदर खान साहब किब्ला आजमगढ़ करेगें। इसके बाद देश विदेश के मशहूर शायर नजरानये अकीदत पेश करेगें। अन्जुमन गुन्चये अब्बासिया के तत्वाधान में होने वाले इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी अन्जुमन के अध्यक्ष शाहिद हुसैन रिजवी और महामन्त्री कशिश संडीलवी ने दी उन्होने बताया कि शुकृवार 10 अप्रैल 2019 को कर्बला सिविल लाइन्स बाराबंकी में 08ः30 बजे कार्यक्रम की शुरूवात तिलावते कलामे पाक से होगी। तिलावत कारी नदीम नजफी करेगें। इसके बाद महफिल की शुरूआत अन्जुमन के सरपरस्त अमीर हैदर एडवोकेट व तकी नकवी की सदारत में तथा निजामत किरतास करबालाई से शुरू होगी, जिसमें देश विदेश के मशहूर शायर नजरानये अकीदत पेश करेगें। अन्जुमन के सेक्रेट्री सैय्यद जफर इमाम, कनविनर- जनाब कशिश सडंीलवी व सै.कमर इमाम. नाएब सेक्रेट्री सै.जीशान हैदर.अममार हैदर व नाएब सदर रजा हैदर,सैयद जाफर इमाम,सदिक हुसैन. शकील हैदर तथा निगरां डॉ0 असद अब्बास,सै. मुजाहिद हुसैन नकवी, रजा हुसैन रेनु ,इरफाद हुसैन, ने हर मजहबो मिल्लत के लोगों से अपील की है इस कार्यक्रम में आकर शिरकत करके सवाबे दारेन हासिल करें . महिलाओं के पर्दे का इन्तेजाम रहेगा। बैरूनी हजरात के खाने का भी इंतजाम अंजुमन की जानिब से रहेगा।