बाराबंकी । आज दिनांक 03.04.2019 को भाजपा पार्टी से लोकसभा 53- बाराबंकी प्रत्याशी उपेन्द्र सिंह रावत विधायक जैदपुर ने विधानसभा कुर्सी के अंतर्गत बहरौली, टिकैतगंज, बाबागंज, सैदर चौराहा, बड्डूपुर, कसियापुर चौराहा, इसेपुर चौराहा, धौसार, झंझरा चौराहा, देवा बाजार, बेलहरा , फ़तेहपुर, इसरौली, विशुनपुर आदि गाँवो में नुक्कड़ सभा व जनसंपर्क किया , ग्रामवासियों ने लोकसभा प्रत्याशी उपेन्द्र सिंह रावत का जोरदार स्वागत किया । जन सम्पर्क के दौरान लोकसभा प्रत्याशी उपेन्द्र रावत ने लोंगों से फिर एक बार मोदी जी को प्रधानमन्त्री बनाने के लिए और बाराबंकी के सतत विकास के लिए अपना समर्थन देने कहा, और कहा कि मुझ पर भरोसा रखे क्षेत्र का सम्पूर्ण विकास ही मेरी पहली प्राथमिकता होगी ।
इस मौके पर विधायक सकेंद्र वर्मा, जिलामहामंत्री शीलरतन मिहिर , शिव दयाल जायसवाल, कन्हैय्या लाल मिश्रा , गिरधर गोपाल, पिंटू सिंह, सुभाष, आशीष सिंह, शशांक कुसमेश, प्रदीप रावत, श्रीश रावत, समस्त सेक्टर संयोजक , समस्त बूथ अध्यक्ष व अन्य भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता साथ रहें ।