झाड़ फूँक के नाम पर ढोंग करने वाला ढोंगी बाबा पुलिस के हत्थे चढ़ा ।

बाराबंकी- पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2019 के सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत मार्फीन तस्करों/अपराधियों के विरूद्ध चलाए गये अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी व क्षेत्राधिकारी फतेहपुर के निर्देशन में थानाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा थाना मोहम्मदपुरखाला के नेतृत्व में आज पुलिस मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त छिडू उर्फ मस्तान बाबा पुत्र वहीद निवासी अलाउद्दीन थाना सादुल्लानगर जनपद गोंडा हाल पता कस्बा बेलहरा थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी को अभियुक्त के घर पट्टी बेलहरा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त द्वारा तलवार से पुलिस बल पर जान से मारने हेतु हमला किया गया जिसे घेर कर पकड़ लिया गया। अभियुक्त रियाज पुत्र नाजिम निवासी पट्टी बेलहरा थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी तथा अन्य अज्ञात अभियुक्त भागने में सफल रहे। अभियुक्त छिद्द उर्फ मस्तान बाबा झाड़-फूक का काम करता है, जिसके काफी अनुयायी है। झाड़ फूँक के नाम पर भोले भाले व पीड़ित लोगों के साथ ढोंग करने वाले बाबा को आज मोहम्मदपुर खाला पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया, आरोपी बाबा तंत्र विद्या के ज़रिए झाड़ फूँक,पागलपन बाँझपन दूर करने के नाम पर लोगों को ठगने का काम करता था ।अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर व 02 कारतूस जिन्दा 315 बोर बरामद किया गया। अभियुक्त के विरूढ़ सम्बंधित धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया ।