जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा ने बधाई दी
बाराबंकी 13 अप्रैल - उत्तर प्रदश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग पूर्वी के चेयरमैन रेहान खालिद ने कांग्रेस के निष्ठावान समर्पित युवा कार्यकर्ता आरिफ खान को बाराबंकी (सु0) लोकसभा क्षेत्र का कोआर्डिनेटर नियुक्त करके पार्टी प्रत्याशी तनुज पुनिया की एैतिहासिक जीत सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी सौपी है।

श्री आरिफ खान के लोकसभा  क्षेत्र का कोआर्डिनेटर नियुक्त किये जाने पर कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया ने प्रदेश अध्यक्ष को बधाई देते हुये कहा है कि आरिफ खान एक उर्जावान कार्यकर्ता है। इनका  लोकसभा क्षेत्र में कोआर्डिनेटर पद पर मनोनयन सही समय पर सही निर्णय है। श्री खान के मनोनयन से निश्चित रूप से पार्टी को और संगठन को शक्ति प्राप्त होगी और कांग्रेस प्रत्याशी के जीत का मार्ग प्रशस्त होगा।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा ने आरिफ खान के मनोनयन पर प्रदेश चेयरमैन को बधाई देते हुये कहा कि आरिफ खान काफी दिनो से जनपद की राजनीति में सक्रिय है कांग्रेस संगठन के साथ बैठक करके सम्पूर्ण लोकसभा क्षेत्र में श्री खान को जिम्मेदारी सौप कर इनके राजनैतिक अनुभव कार्यकुशलता का पार्टी के लिये प्रयोग करके कांग्रेस प्रत्याशी की एैतिहासिक जीत दिलाने में श्री खान को अग्रणी  भूमिका दी जायेगी।

नवमनोनीत कोआर्डिनेटर को मनोनयन पर बधाई देने वालो मंे मुख्यरूप से पार्टी प्रवक्ता सरजू शर्मा, इरफान कुरैशी, के0सी0 श्रीवास्तव, ज्ञानेश शुक्ला, सागर सिंह सोलंकी, अकील अंसारी, सुनील कुमार, आशीष यादव, बण्टी, आशुतोष द्विवेदी, राजेन्द्र वर्मा फोटोवाला, मुइनुद््दीन अंसारी, रामहरख रावत, अजय रावत विजयपाल गौतम आदि कांग्रेसजनो ने बधाई दी।