बाराबंकी । आज दिनांक 03.04.2019 को ब्लाक निन्दुरा के ग्राम नन्दपुर में बाराबंकी के भाजपा प्रत्याशी उपेन्द्र सिंह रावत जी द्वारा जनसभा को सम्बोधित किया गया । जिसका आयोजन ब्लाक प्रमुख निन्दुरा विजय शुक्ला जी ने किया । सभा को सम्बोधित करते हुए रावत जी ने कहा कि किसी भी कार्यकर्ता के सम्मान में कभी कमी नही आने दूंगा, कार्यकर्ता के सम्मान में जी जान लगा देंगे , तथा सभी से तन मन से चुनाव में लगने तथा मोदी जी की अच्छाईयों को जन जन तक पहुचाने का आग्रह किया ।सभा को सहप्रभारी गोविन्द पांडेय जी ने भी सम्बोधित किया, सभा में विभिन्न पार्टियों के कई लोंगों ने भाजपा की सदस्यता ली ,इस मौके पर मधुबाला सिंह बसपा नेता ने दर्जनों कार्यकर्ताओ के साथ व बालक यादव ने सपा छोडकर भाजपा की सदस्यता ली ।
इस अवसर पर प्रशांत मिश्रा ,चन्द्रशेखर पांडेय , सुभाष सिंह ,संतोष सिंह ,शिव विशाल सिंह , शिव प्रताप सिंह , राजन सिंह , मुनुवा महाराज, विनय शुक्ला , जितेन्द्र रावत, सुंदर लाल रावत , कमलेश रावत, प्रदीप रावत ,प्रशांत रावत, सचिन सिंह , श्रीश रावत , अनिल बाजपेयी प्रधान, ज्ञानेद्र सिंह , पंकज सिंह, गुलाब सिंह , रामू चौहान प्रधान, इंद्र कुमार सिंह सहित अन्य सम्मानित क्षेत्र पंचायत सदस्य व प्रधान तथा सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे ।