लालू का दावा: महागठबंधन में लौटना चाहते थे नीतीश, मैंने मना किया, PK ने दिया जवाब



 





 





लालू यादव ने अपनी पुस्तक गोपालगंज टु रायसीना माइ पॉलिटिकल जर्नी में दावा किया है कि नीतीश कुमार महागठबंधन में वापस आना चाहते थे। इसपर प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर जवाब दिया है।...

पटना, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने दावा किया है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महागठबंधन में वापस आना चाहते थे, लेकिन उन्होंने मना कर दिया था क्योंकि नीतीश पर उनका भरोसा पूरी तरह खत्म हो गया है। लालू ने कहा है कि नीतीश ने यह कवायद महागठबंधन को छोड़कर बीजेपी के साथ जाने के छह महीने के अंदर ही की थी


ये बातें लालू ने अपनी पुस्तक में लिखी है। लालू ने यह पुस्तक नलिन वर्मा के साथ मिलकर लिखी है जिसका प्रकाशन रूपा पब्लिकेशंस कर रही है। 


लालू प्रसाद यादव की पुस्तक 'गोपालगंज टु रायसीना: माइ पॉलिटिकल जर्नी' का जल्द ही लोकार्पण होने जा रहा है। लालू ने इसी पुस्तक में लिखा है कि नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी जदयू के उपाध्यक्ष और अपने विश्वासपात्र प्रशांत किशोर को अलग-अलग मौकों पर अपना दूत बनाकर उनके पास पांच बार भेजा था। प्रशांत किशोर ने हर बार नीतीश की 'धर्मनिरपेक्ष' धड़े में वापसी पर लालू को राजी करने की कोशिश की थी। 


अपनी इस पुस्तक में लालू ने लिखा है कि, 'प्रशांत किशोर यह जताने की कोशिश कर रहे थे कि अगर मैं जदयू को लिखित में समर्थन सुनिश्चित कर दूं तो वह बीजेपी से गठबंधन तोड़कर महागठबंधन में दोबारा शामिल हो जाएंगे। हालांकि, नीतीश को लेकर मेरे मन में कोई कड़वाहट नहीं है, लेकिन मेरा उन पर से विश्वास पूरी तरह हट चुका है।'