मदीने से कर्बला के लिए किये गये सफरे इमाम हुसैन अ. की

जैदपुर बाराबंकी। मदीने से कर्बला के लिए किये गये सफरे इमाम हुसैन अ. की
याद मे कस्बा जैदपुर मे अंजुमन दस्त ए हैदरी द्वारा उठाया जाने वाला 28
रजब का कदीमी जुलूस सफरे इमामे हुसैन अ. आज सुबह पचदरी मस्जिद से बरामद
होगा।जुलूस से पहले पचदरी मस्जिद मे मजलिसे अजा होगी जिसे मौलाना जैगम
रिज़वी इलाहाबादी खिताब करेगे।मजलिस के फौरन बाद जुलूस बरामद होगा जो
कस्बे के बांध,मुख्खिन,गढी छोटी बाजार,बड़ी सरकार,बड़ी बाजार,थाना चौराहा
होते हुए शहीबे कर्बला पहुंचकर समाप्त होगा।जुलूस के दौरान अंजुमन
हाशमिया इलाहाबाद नौहाख्वानी व सीना जनी करेगी।जहां अलविदाई मजलिस को
मौलाना हसनैन बाकिरी जौरासी खिताब करेगे।उक्त जानकारी अंजुमन के मीडिया
प्रभारी अज़मी रिज़वी ने दी है।अंजुमन के सेक्रेटरी ने सभी मोमिनीन से
शिरकत की गुजारिश की है।