बाराबंकी 07 अप्रैल - गांव गरीब, किसान, नौजवान की परेशानी का एहसास कांग्रेस पार्टी को है मनरेगा के 150 दिन करके गरीब को 72 हजार रूपये सालाना न्यूनतम मासिक आमदनी देकर इस देश के गरीब नौजवान किसान के भविष्य को सवांरने का काम कांग्रेस पार्टी करेगी। इस देश से गरीबी मिटाने, किसान के घर खुशहाली लाने और नौजवान को रोजगार के लिये कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करके देश में कांग्रेस की सरकार बनाकर राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना होगा।
उक्त उद््गार बाराबंकी सु0 लोकसभा से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीद््वार तनुज पुनिया ने आज विकस खण्ड सिद्धौर के ग्राम कादीपुर मे आयोजित जनसभा में व्यक्त किया जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस उपाध्यक्ष माता बख्श सिंह तथा संचालन सरवर सिद््दीकी ने किया।
कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि अच्छे दिन का वादा, कालेधन की एक-एक पाई की स्वदेश वापसी, किसानो की फसल का डेढ गुना कीमत का वादा करके सत्ता में आयी मोदी सरकार ने पंाच वर्षो में देश की आवाम को गुमराह किया है। उसने अपना एक भी वादा पूरा नही किया यहां तक कि अपने उद्योगपति दोस्त अम्बानी को फायदा पहुंचाने के लिये देश की सुरक्षा को गिरवी रखने का काम भाजपा ने किया है जितने में देश के प्रधानमंत्री 36 विमान खरीद रहे है उतने मे कांग्रेस पार्टी 126 राफेल खरीद कर लाती और देश की सेनाओ को मजबूती प्रदान करती और विमान बनाने की तकनीकी भी मिलती।
तनुज पुनिया ने उज्जवला योजना तथा बेरोजगारी पर मोदी सरकार की कडी निन्दा करते हुये कहा कि गरीब को मुफ्त कनेक्शन के नाम पर धोखा दिया है। देश की गरीब आवाम आठ सौ रूपये दे और खाली सिलेण्डर भरवाये, गरीब के पास पेट की भूख मिटाने के लिये रोटी नही है आठ सौ रूपये कहां से लायेगा। मजबूरी में या तो उसने अपना कनेक्शन बेच दिया या अपने घर के किसी कोने में बांध कर रख दिया है और लकडी बीनकर खाना बना रहा है। एक वर्ष में दो करोड नौकरी का वादा करके सत्ता में आयी मोदी सरकार ने सबसे बडा धोखा इस देश के नौजवानो को दिया है क्योकि जी0एस0टी0 लगाकर छोटे उद्योग धन्धो को बन्द कराकर लाखो लोगो की नौकरी छीन ली और बेताहशा बेरोजगारी बढने के कारण 2017 में बेरोजगारी के वार्षिक आंकडे जारी करना ही बन्द कर दिया क्योकि ईयूस की जानकारी के अनुसार मोदी सरकार मे 2017-18 मंे पिछले दशको में सबसे ज्यादा 6.9 प्रतिशत रही, लेबर ब्यूरो के अनुसार 2014 में पंजीकृृत 4.8 करोड बेरोजगारो मंे सिर्फ 1 प्रतिशत को नौकरी मिल पायी।
कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि यह आवाम को सोचने की बात है कि कांग्रेस पार्टी इस देश की 20 प्रतिशत गरीब आवाम को 5 साल में 3 लाख 60 हजार रूपये की न्यूनतम मासिक आय की स्कीम, किसानो को कर्जमाफी से मुक्ति, देश के अन्नदाता की स्थिति पर देश की सबसे बडी पंचायत में चर्चा हो इसके लिये किसान का अलग बजट, देश की आधी आबादी महिलाओ को 33 प्रतिशत का आरक्षण के मजबूत उदेश्य व गरीबी हटाने के ध्येय को लेकर लोकसभा के चुनाव में आयी है और भाजपा आपकी भावनाओ को भडकाकर वोट लेना चाहती है। ऐसी स्थिति मंे आप अपनी अन्तरात्मा पर यह प्रश्न रखकर की कांग्रेस सेवा की राजनीति करती है और भाजपा झूठ फरेब स्वार्थ की 2019 के आम चुनाव में आप झूठो के सरताज की विदाई सुनिश्चित करे यही अनुरोध करने आपके बीच आया हूॅ।
जनसभा के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी ने विधानसभा हैदरगढ की न्याय पंचायत सरायगोपी के ग्राम मेहदिया, शक्लपुर, जारमऊ, सरायगोपी में व्यापक जनसम्पर्क किया। जनसम्पर्क के इसी क्रम में राज्यसभा सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया ने विकास खण्ड सिरौलीगौसपुर का तूफानी दौरा करके कांग्रेस प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताने की अपील की।
जनसम्पर्क के दौरान राज्यसभा सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया तथा प्रत्याशी तनुज पुनिया के साथ मुख्यरूप से दुर्गेश दीक्षित, सियाराम गौतम, दुर्गा प्रसाद वर्मा, डा0 शुऐब, मो0 मोहसिन, बद्रूद््दीन, पवन यादव, सरवर सिद््दीकी, राजू जैदी, राज कुमार सिंह सहित दर्जनो की संख्या में स्थानीय आवाम मौजूद थी।