बाराबंकी-अग्निशमन सेवा सप्ताह के अवसर पर अग्निशमन अधिकारी श्री प्रभाकर पाण्डेय एवं फायर सर्विस यूनिट द्वारा मेसर्स बिन्दा बाटलर्स (कोका कोला फैक्ट्री) सफेदाबाद बाराबंकी में आग को बुझाने का सजीव प्रदर्शन किया गया जिसमें फैक्ट्री के अधिकारियों/कर्मचारियों सेफटी गार्डों को किसी भी आकरमात् स्थिति में फैक्ट्री को खाली कराये
जाने की विधि एंव प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों को चलाने की जानकारी प्रदान की गयी। जिसमें लगभग 40 लोग उपस्थित थे। उपस्थित जनसमूह द्वारा इस कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी। गोयल टावर सफेदाबाद बाराबंकी में आवासित लोगों को इकट्ठा करके आग को बुझाने का सजीव प्रदर्शन किया गया। आग से बचाव के सम्बन्ध में व्याख्यान एवं अग्निशमन टिप्स् दिया गया तथा विभिन्न प्रकार की आगों को बुझाने के तरीके तथा सावधानियों के बारे में बिस्तृत जानकारी दी गयी। आपात काल में आग से बचाव के विभिन्न तरीके बताये गये। जिसमें लगभग 100 जनसमुदाय उपस्थित थे। उपस्थित जनसमूह द्वारा इस कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा