पूर्व पार्षद पति को पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर हनी ट्रैप में फंसाने के मामले में दो महिलाएं गिरफ्तार

पूर्व जिला परिषद सदस्य के पति बिजेंद्र शर्मा को पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर हनी ट्रैप में फंसाकर साढ़े तीन लाख रुपये हड़पने वाली दो महिलाओं को सीआईए-1 ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस महिलाओं से पूछताछ में जुटी है। उधर एसपी के निर्देश पर एसआईटी आरोपी पांचों पुलिसकर्मियों की भूमिका की जांच कर रही है। रविवार को आरोपी महिलाओं को कोर्ट में पेश किया जाएगा


मकड़ौली कलां गांव की पूर्व जिप सदस्य पुष्पा के पति बिजेंद्र शर्मा ने वर्ष 2014 में गढ़ी सांपला से विधानसभा का चुनाव लड़ा था। एसपी से शिकायत करते हुए बताया था कि 10 अक्तूबर 2017 को रोहतक निवासी कृ ष्णा और प्रीति शीला बाईपास स्थित उसके प्रॉपर्टी डीलिंग के कार्यालय पहुंचीं और प्लॉट दिखाने के लिए कहा। उसने दोनों को प्लॉट दिखाए। आरोप है कि 20 अक्तूबर को न्यू बस स्टैंड पुलिस चौकी से उसके पास कॉल आई। पुलिसकर्मी ने कहा कि कृष्णा ने दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ शिकायत दी है। इस पर पुलिस ने उसे चौकी बुला लिया। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने मिलीभगत कर दोनों महिलाओं को फैसले के नाम पर उससे साढ़े तीन लाख रुपये दिला दिए। मगर इसके बाद भी महिलाएं उस पर रुपये देने का दबाव बनाती रहीं। इस पर पीड़ित ने एसपी से मामले की शिकायत की। एसपी ने एसआईटी गठित कर दी। मामले की जांच सीआईए 1 भी कर रही थी। सीआईए-1 प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि जांच में दोनों महिलाओं पर आरोप सही पाए गए। शनिवार को शहर से दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया
अन्य को भी हनीट्रैप में फंसाने की आशंका
सीआईए 1 को आशंका है महिलाओं ने अन्य को भी हनी ट्रैप में फंसाया है। पुलिस गहनता से मामले की जांच में जुटी है। उधर एसपी जशनदीप सिंह रंधावा का कहना है कि पुलिसकर्मियों की भूमिका की जांच चल रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
पांचों पुलिसकर्मियों और फरार व्यक्ति के खिलाफ भी हो कार्रवाई
पीड़ित बिजेंद्र का कहना है कि पांचों पुलिसकर्मियों के साथ-साथ हनी ट्रैप में एक व्यक्ति भी शामिल है। इसके कहने पर उसे महिलाओं ने हनी ट्रैप में फंसाया था। सभी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।