उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में एक युवक की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। प्रेमिका के वर्तमान प्रेमियों ने पूर्व प्रेमी को रास्ते से हटाने के चक्कर में उसके दोस्त को ही चाकू मार कर मौत के घाट उतार दिया।
चंदौली के शहाबगंज थाना क्षेत्र के करनौल गांव में गुरुवार की रात आकाश की हत्या के मामले का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने शनिवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि चार अप्रैल को करनौल गांव के समीप रामनगर भीटी निवासी आकाश गौड़ की चाकू घोंप कर हत्या कर दी गई थी।
घटना के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें बना दी गई थीं। सूचना मिली कि आरोपी हरिपुर नहर मोड़ के पास हैं। पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने करनौल निवासी परवेज अहमद, शमशेर हाशमी और शबाना बानो को पकड़ लिया। इन तीनों ने पूछताछ में बताया कि असलम शबाना बानो का पूर्व प्रेमी था। इसके बाद शबाना बानो का प्रेम संबंध परवेज अहमद और शमशेर हाशमी से हो गया।
चंदौली के शहाबगंज थाना क्षेत्र के करनौल गांव में गुरुवार की रात आकाश की हत्या के मामले का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने शनिवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि चार अप्रैल को करनौल गांव के समीप रामनगर भीटी निवासी आकाश गौड़ की चाकू घोंप कर हत्या कर दी गई थी।
घटना के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें बना दी गई थीं। सूचना मिली कि आरोपी हरिपुर नहर मोड़ के पास हैं। पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने करनौल निवासी परवेज अहमद, शमशेर हाशमी और शबाना बानो को पकड़ लिया। इन तीनों ने पूछताछ में बताया कि असलम शबाना बानो का पूर्व प्रेमी था। इसके बाद शबाना बानो का प्रेम संबंध परवेज अहमद और शमशेर हाशमी से हो गया।
अंधेरा होने के कारण आकाश को समझ बैठे असलम
असलम से पीछा छुड़ाने के लिए शबाना बानो ने अपने प्रेमियों के साथ मिल कर हत्या की योजना बनाई। शबाना बानो ने असलम को फोन कर के मिलने के लिए बुलाया। वहीं, असलम अपने दोस्त आकाश(19) को भी बुलाया। इसके बाद असलम टहलते हुए शबाना बानो से मिलने आकाश के साथ जा रहा था।
रास्ते में घात लगा कर बैठ परवेज और शमशेर ने आकाश को असलम समझ कर चाकू घोंप दिया। अंधेरा होने के कारण आरोपी असलम को पहचान नहीं पाए और इस बीच असलम वहां से भाग गया। एसपी ने बताया कि चाकू को शबाना बानो ने घर में छिपा दिया था।
रास्ते में घात लगा कर बैठ परवेज और शमशेर ने आकाश को असलम समझ कर चाकू घोंप दिया। अंधेरा होने के कारण आरोपी असलम को पहचान नहीं पाए और इस बीच असलम वहां से भाग गया। एसपी ने बताया कि चाकू को शबाना बानो ने घर में छिपा दिया था।