पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक सहित दो को गिरफ्तार कर भेजा जेल

 


भेलसर(अयोध्या)आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अयोध्या जोगेन्दर कुमार द्वारा अपराधियो की गिरफ्तारी, अवैध शस्त्र/अवैध शराब बरामदगी के विरूद्ध चलाये जा रहे सघन चेजिंग अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार के निर्देशन व क्षेत्राअधिकारी रूदौली डॉक्टर धर्मेन्द्र यादव के पर्यवेक्षण में थाना रूदौली क्षेत्र में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत रविवार की रात रूदौली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी।रूदौली कोतवाल विश्वनाथ प्रसाद यादव,उपनिरीक्षक अभिषेक सिंह ने रविवार रात दलसरांय तिराहे पर चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध सपेलेंडर यूपी 41 एएल 0581 आती हुई दिखाई दी जिसे पुलिस द्वारा रुकवा कर गाड़ी के कागजात मांगे गए।वाहन चालक द्वारा गाड़ी के कागजात प्रस्तुत न करने पर दोनों व्यक्तियों की तलाशी के दौरान
बाइक सवार सोनू रावत पुत्र राजकुमार रावत के कब्ज़े से 1 अदद देशी तमंचा व 5 ज़िन्दा कारतूस बरामद हुआ तथा दूसरे व्यक्ति निखिल प्रताप सिंह के कब्जे से एक अदद देशी तमंचा व 4 अदद कारतूस बरामद हुआ।पुलिस द्वारा दोनों अभियुक्तो से कड़ाई से पूछ ताछ करने पर अभियुक्त सोनू रावत ने पुलिस को बताया कि साथी वासुदेव कोरी पुत्र सुंदरलाल कोरी निवासी नौरोज़पुर बघेडी के साथ मिल कर दिनांक 25/02/19 को रौज़ागॉंव चीनी मिल के समीप एक लड़का जो हीरो सुपर सपेलेंडर बाइक यूपी42 ए स 6711 से कही जा रहा था जिसको तमाचा दिखा कर उसकी बाइक को छीन लिया जो बासुदेव कोरी के पास है।जानकारी करने पर पुलिस द्वारा बताया गया कि दोनों अभियुक्तो के ख़िलाफ़ विभिन जनपदों में कई मुकदमे पंजीकृत है।इन अंतर्जनपदीय बदमाशो को गिरफ्तार करने में स्वयं कोतवाल विश्वनाथ प्रसाद यादव व उप निरीक्षक अभिषेक सिंह सहित प्रभारी स्वाट /सर्विसलांस टीम अयोध्या शामिल रहे।