आज सदर विधायक सुरेश यादव ने विधानसभा नवाबगंज के लिए सपा बसपा गठबंधन के प्रत्याशी राम सागर रावत जी के चुनाव के संचालन के लिए श्री राम वाटिका के बगल कांपलेक्स में सपा कार्यालय का उद्घाटन समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद की अध्यक्षता में किया!
इस अवसर पर सदर विधायक धर्मराज उर्फ सुरेश यादव ने कहा है कि समाजवादी पार्टी- बहुजन समाज पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल गठबंधन से देश भर में स्पष्ट संदेश गया है कि इस बार लोकसभा चुनावों में भाजपा का खाता खुलने वाला नहीं है। जनता समझ गई है कि यह चुनाव गणतंत्र की अस्मिता और लोकतंत्र के बचाव का है। उन्होंने कहा हमारा गठबंधन जमीनी है, आम आदमी और गरीबों के हितों की उसमें गारंटी है। यह दिलो का भी गठबंधन है जिससे महापरिवर्तन आएगा।
इस अवसर पर सपा बसपा गठबंधन के प्रत्याशी राम सागर रावत ने कहा कि भाजपा राज में सीमाएं सुरक्षित नहीं। कोई दिन नहीं जाता जब कोई न कोई जवान शहीद न होता हो। शहीद परिवारों को एक करोड़ रू0 की मदद मिलनी चाहिए। भाजपा सरकार ने किसानों की आत्महत्या, नौजवानों की बेरोजगारी के आंकड़ों पर रोक लगा दी है। कालाधन लाने का वादा,!
जिला अध्यक्ष हाफ़िज अयाज अहमद, मुजीब अहमद सोनू ,हाजी साहब खालिद ,नसीम कीर्ति ,अजय कुमार वर्मा बबलू, पनकी गुप्त, कुंवर जामी, मोहम्मद सबाह, कामता प्रसाद याद, जिला मीडिया प्रभारी आशीष सिंह आर्यन, विमल गौतम, हफीज भारती, मौलाना असलम, समीम फन्ने, उसामा अंसारी, ओम प्रभा बिट्ट, रामबली यादव, कमलेश याद, दीपक गुप्ता, रिजवान संजय, नोमान मलिक, बाबुल मिश्रा, हसमत अली गुड्डू, विनोद यादव, अमित आनंद, हरिप्रसाद, वीरेंद्र वर्मा , यशवंत यादव ,पप्पू सरदार ,उबेद असू ,हुमायूं ऩईम, पंकज यादव, लल्ला यादव ,आदि समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे!