हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एचबीटीयू) के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के तृतीय वर्ष के छात्र शुभम धामा ने एक बार फिर कानपुर का नाम रोशन किया है। शुभम का चयन माइक्रोसॉफ्ट आईडीसी इंटर्नशिप के लिए हुआ है। इस प्रोग्राम के लिए देशभर से महज 12 छात्रों का चयन होता है
मूल रूप से मेरठ निवासी शुभम के पिता चंद्रशेखर सीआईएसएफ में सब इंस्पेक्टर और मां गृहिणी हैं। शुभम ने बताया कि पिछली बार उनका चयन गूगल समर ऑफ कोड के लिए हुआ था। इस बार माइक्रोसॉफ्ट ने उनका चयन किया है। इसके लिए देशभर से हजारों छात्र आवेदन करते हैं। बताया कि दो माह तक वह इंटर्नशिप करेंगे। इसके पहले उन्हें कंपनी की तरफ से 1.6 लाख रुपये का स्टाइपेंड दिया जाएगा। ट्रेनिंग बंगलुरु या हैदराबाद में होगी। शुभम बीटेक के बाद भी सॉफ्टवेयर डेवलपर बनना चाहते हैं।