सत्रहवीं लोकसभा चुनाव में सभी पार्टीयों अपना पूरा दम-खम दिखा रही हैं।सभी लोग जातीय समीकरण को साधने में लगे हुए हैं।राजनीति के इस समर में हर कोई अपने -अपने नेता को जिताने में लगा हुआ है।न किसी पार्टी न कोई दल को आधार बनाये बिना स्वराज्य मंच के राष्ट्रीय संयोजक अतुल द्विवेदी भी फूलपुर लोकसभा से चुनावी मैदान में हैं।ध्यातव्य है कि फूलपुर लोकसभा पटेलों का बाहुल्य है,जबकि ब्राह्मण और यादव के बाद अन्य सभी जातियां हैं।ब्राह्मण वर्ग के कद्दावर नेता के रूप में अतुल द्विवेदी को लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है।सवर्णों में उनकी मजबूत पकड़ से विपक्षी भी अपने को कमजोर मान चुके हैं।जनता जनार्दन का आशीर्वाद उन्हें लगातार मिल रहा है वहीं,बेरोजगार युवा वर्ग भी उनका खूब समर्थन कर रहा है।क्योंकि स्वराज्य मंच के घोषणा पत्र में युवाओं को रोजगार की पूरी गारन्टी है।किसानों के लिए भी कृषि लागत 100 प्रतिशत सरकार द्वारा मिलने की भी उम्मीद है।तथा स्वास्थ्य शिक्षा का सभी के लिए हो मुफ्त की बात उन्होंने की है।दिनभर चुनाव प्रचार में व्यस्त होते हुए श्री अतुल द्विवेदी हर वर्ग के लोगों तक जाकर उनकी समस्याएं सुनते हैं और निदान का आश्वसन भी देते हैं।उन्होंने क्षेत्र के सराय चंदी रेलवे क्रासिंग,बीरभानपुर चौराहा,सेमरी,खोजापुर और जलालपुर आदि क्षेत्रों में भ्रमण किया।
स्वराज्य मंच को मिल रहा भरपूर जनसमर्थन