आतंकवाद एवं ज़ुल्म के ख़िलाफ़ आवाज़,यौम उल क़ुद्स आज


बाराबंकी । आतंकवाद एवं ज़ुल्म के ख़िलाफ़ आवाज़,यौम उल क़ुद्स आज।यौम उल क़ुद्स यानि यौम ए इस्लाम ।एहतेजाज मे शिरकत कर अपनी दीनदारी व बेदारी का सुबूत दे।आज यानी बाद नमाज ए जुमा हर मुसलमान को चाहिए कि ज़ुल्म के ख़िलाफ़ अपनी आवाज़ बुलंद करे । ख़ासकर इस्राईल व अमरीका के ख़िलाफ़।इमाम खुमैनी की आवाज़ पर लब्बैक कहकर मस्जिदे इमामिया सट्टी बाज़ार पहुंच कर बादे नमाज़ ए जुमा इस एहतेजाज का हिस्सा बने ।अमरीका, इस्राईल व आले सऊद मुर्दाबाद के नारों से प्रोग्राम का आग़ाज़ कीजिए ।इस प्रोग्राम मे ख़ुसूसी. तक़रीर आली जनाब मौलाना हसनैन बाक़री साहब क़िबला व आली जनाब मौलाना अली अमीर साहब क़िबला करेंगे।इफ्तेताही तक़रीर आली जनाब मौलाना इब्ने अब्बास साहब करेंगे ।निज़ामत के फ़राएज़ आली जनाब मौलाना अली मेहदी साहब अन्जाम देंगे।प्रोग्राम की सदारत आली जनाब मौलाना मुहम्मद रज़ा जै़दपुरी (इमामे जुमा)साहब करेंगें ।सभी हक़ परस्तों से 31मई को मस्जिदे इमामिया सट्टीबाज़ार में नमाज़ ऐ जुमा मे शिरकत के बाद यौम उल क़ुद्स मे शिरकत की दरख्वास्त है।सरवर अली रिज़वी द्वारा हक़ परस्तों के लिए  जारी।