अयोध्या 08 मई 2019ः- समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस पोर्टल) में जनता की शिकायतों के निस्तारण में प्रदेश स्तर पर हुए मूल्याकंन मंे जनपद अयोध्या पहुंचा नम्बर-1 पायदान पर।

अयोध्या 08 मई 2019ः- समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस पोर्टल) में जनता की शिकायतों के निस्तारण में प्रदेश स्तर पर हुए मूल्याकंन मंे जनपद अयोध्या पहुंचा नम्बर-1 पायदान पर।
उक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि सुप्रीमकोर्ट की मध्यस्था समिति के साथ-साथ लोकतंत्र के महापर्व मतदान कराने के व्यस्तता के साथ जनपद के सभी कार्यालयध्यक्ष व उनके स्टाफ ने आईजीआरएस पर प्राप्त हो रहे शिकायतों का गुणवत्तापूर्वक निस्तारण के फलस्वरूप जनपद अयोध्या प्रदेश के मूल्याकंन श्रेणी में नम्बर-1 पर पहुंचा। इस उपलब्धि के लिए जिलाधिकारी श्री झा ने समन्वित रूप से जनपद के आईजीआरएस से जुड़े सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए इस उपलब्धि को बनायें रखने की अपील की है। जिलाधिकारी ने सतत् माॅनीटरिंग व कड़ी मेहनत के लिए आईजीआरएस के पटल सहायक श्री कौशल किशोर श्रीवास्तव की प्रशंसा करने से भी नहीं चूके। उन्होनें कहा कि श्री कौशल श्रीवास्तव प्रतिदिन 10 से 12 घण्टे अधिकारियों से मोबाइल पर बात कर निस्तारण के लिये अनुरोध करते रहे तथा प्रतिदिन सायं 7.00 बजे मुझे प्रतिदिन की रिर्पोट भी देते रहे उनकी जितनी भी प्रशंसा की जाये कम है।


Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image