भारतीय नौसेना पहली बार इंजीनियरिंग स्नातकों के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन करेगी

भारतीय नौसेना पहली बार इंजीनियरिंग स्नातकों के लिए एक प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगी। जिसके जरिए उन्हें अफसरों की पोस्ट के लिए सेवा में शामिल किया जाएगा। पहली नौसेना प्रवेश परीक्षा सितंबर 2019 में आयोजित की जाएगी।


नौसेना के प्रवक्ता का कहना है कि स्थायी कमीशन और शॉर्ट-सर्विस कमीशन स्ट्रीम में अफसरों के तौर पर नौसेना में भर्ती होने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए देशभर के विभिन्न केंद्रों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। 
ये परीक्षा स्नातक के बाद अधिकारियों के सीधे चयन के लिए आयोजित होगी। वर्तमान में उम्मीदवारों को कुछ प्रविष्टियों के लिए स्नातक या स्नातकोत्तर में प्राप्त अंकों के आधार पर सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) द्वारा साक्षात्कार के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाता है।
अब नए सिस्टम में, हालांकि, एसएसबी के लिए शॉर्टलिस्टिंग आईएनईटी में प्राप्त अंकों के आधार पर की जाएगी।  
परीक्षा में चार सेक्शन होंगे, जिसमें अंग्रेजी, तर्क और संख्यात्मक एप्टीट्यूड, सामान्य विज्ञान और गणित शामिल हैं। उम्मीदवारों को सभी सेक्शनों को पास करना होगा।


Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image