प्रयागराज-पुराने शहर में खुशरूबाग, करैलाबाग, कल्याणी देवी खण्ड से अधिकांश घनी आबादी वाले इलाकों में अघोषित बिजली कटौती से नाराज़ लोगो ने कांग्रेसियो के साथ मिलकर खुल्दाबाद चौराहे पर बिजली विभाग के खिलाफ मोर्चा खोला, प्रदर्शनकारियों ने बिजली विभाग जमकर हंगामा किया, प्रदर्शन और नारेबाजी के दौरान नाराज़ लोगो ने जल्द चरमराई व्यवस्था दुरुस्त कराये जाने की मांग की ।
प्रदर्शनकारियों की अगुवाई कांग्रेस महानगर महासचिव हसीब अहमद ने किया वहीं प्रदर्शन में शामिल लोगों में: मो०शाहिद, करीम उल्ला, महताब खां, तालिब अहमद, शिराज़ अहमद, गुड्डू, अनवर अयूबी, एहतेशाम, गुलाम वारिस, मो०अहमद, अमीन खान सुशील कुमार, अजीत पासी, रामजी यादव आदि लोग मौजूद हुए ।।
बिजली कटौती के खिलाफ कांग्रेसियो का हल्ला-बोल