छात्र परिषद का छात्र संगठन कर रहा विरोध

प्रयागराज-इ वि वि प्रशासन छात्रसंघ की जगह छात्र परिषद बनाने की रूप रेखा तैयार कर रहा है जिस पर सभी छात्र संगठन वि वि प्रशासन का पूर्णतः विरोध कर रहा है। ABVP के कार्यकर्ता व इ वि वि प्रशासन आमने सामने हो गए हैं।परिषद के कार्यकर्ताओं का कहना है कि छात्रसंघ छात्रों का है,जिसके माध्यम से छात्र अपनी आवाज वि वि प्रशासन तक पहुंचाने व अपने अधिकारों के हनन होने से रोकने का कार्य करता है।इसके अतिरिक्त वि वि प्रशासन छात्रावास वाश आउट का इनका फरमान बिल्कुल तानाशाही का है।क्योंकि इनका कोई मानक तय नहीं है जो पूर्णतः छात्रों पर अत्याचार का काम करती है ।यह निंदनीय है।पूर्व छात्रसंघ महामंत्री निर्भय द्विवेदी व वर्तमान छात्रसंघ महामंत्री शिवम् सिंह ने कहा कि परिषद छात्रों के प्रत्येक मुद्दों पर छात्रों के साथ है।जिसे वि वि प्रशासन अपनी गंदी राजनीति के आधार पर छात्रों व इस मुद्दे पर साथ खड़े होने वाले छात्र संगठनों एवं छात्र नेताओं को बांटने का प्रयास जारी है। किन्तु हम सभी जागरूक छात्र संगठन के कार्यकर्ता है।यदि वि वि प्रशासन अपनी हरकतों से बाज नहीं आता तो होगी आर पार की लड़ाई।
इस दौरान नवीन मिश्र सौरभ बंटी,विवेक तिवारी,प्रणव अस्थाना,विनायक पाण्डेय,दिव्यांशु,राहुल,आयुष सिंह,वीरेंद्र चौहान,शेखर विक्रम सूरज तिवारी करेंट आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image