चिलचिलाती और भयानक गर्मी में शो पीस बने हैण्डपम्प क्या प्यासे रहेंगे गरीब लोग?


दरियाबाद, बाराबंकी। गर्मी और तपस से लोगो का बुरा हाल है। और आदमी दस  से मिनट में प्यास बुझाने के लिए पानी से अपनी प्यास बुझाता है।   हैंडपंप से पानी न  निकलने की वजह से  गाँव की जनता को यदि पीने का पानी इस भीषण गर्मी में न मिले तो जनता का क्या बुरा हाल होगा  लेकिन जहाँ पर हैण्डपम्प खराब हो वहाँ के लोगो पर क्या गुजरती होगी?
मामला दरियाबाद क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सराय सिंघई का है। जहाँ चिलचिलाती गर्मी में सरकारी नल ठेंगा दिखा रहा है। और  अपनी बेबशी पर आँसू बहा रहा है। जो लगभग एक डेढ़ साल पानी नही दे रहा है।
आखिर कब देंगे जिम्मेदार ध्यान? गाँव के प्रधान जो कि इसी रास्ते से निकलते है। लेकिन क्या ये खराब पड़े हैण्डपम्प दिखाई नहीं देते।
यहाँ के ग्रामीणों ने बताया कि  जब ग्राम प्रधान से इसकी शिकायत करो तो कहते है।कि कहते है कि जाओ तुम अपने पास से बनवा लो और इसी तरह के  तीन या चार सरकारी हैंडपंप खराब पड़े है। और हम लोगो पानी पीने या खाना बनाने के लिए पानी दूर से लाना पड़ता है। जिससे हम लोगो को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।