दरियाबाद, बाराबंकी। जैसे जैसे ईद नजदीक आती है बाजारों की रौनक बढ़ गई है। क्षेत्रीय बाजारों में सुबह से लेकर देर रात तक रौनक दिखने लगी है। कपडे से लेकर जूते, चप्पल,इत्र,सुरमा एवं टोपी सहित कई तरह के सामान की बिक्री जमकर हो रही है। यही नही खाद्य सामग्री फल,सब्जी,सेवई आदि पदार्थो की माँग बढ़ गई हैं। वैसे तो इन इलाको में दरियाबाद, अलियाबाद, टिकैतनगर, कस्बा, नियामत गंज में देर रात तक बाजारों में रौनक देखी जाती है।
वैसे तो रमजान की शुरुआत के साथ ही मुस्लिम समाज के लोग ईद की तैयारी शुरू कर देते है। अब जैसे जैसे ईद पास आ रही है। बाजारों की रौनक देखने ही बनती है। बाजार में नए कपडे,खिलौने, खाने पीने के सामान,सलवार कुर्ता,टोपी सहित अन्य आइटमो की बहार है।वही थोक मार्केट में भी बिक्री परवान पर है।
दरियाबाद के मोहम्मद अजीम अंसारी कहते है कि ईद खुशियों और अल्लाह की राह पर चलने व् नेकी का त्यौहार है। इस वजह से रमजान में मुस्लिम समाज के लोग इबादत करते है। वही नये वस्त्रों को लेकर कई तरह के सामानों की जमकर खरीददारी करते है।