जाति विशेष पर टिप्पणी करने को लेकर दर्ज हुआ मुकदमा।

हैदरगढ़, बाराबंकी। कोतवाली हैदरगढ़ के संतोषपुर,भिटौरा गांव निवासी अरविंद यादव के खिलाफ सोशल मीडिया ग्रुप व्हाट्सएप पर एक जाति विशेष पर टिप्पणी करने को लेकर के भाजपा नेता विकास पांडे द्वारा कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की।


तहरीर के अनुसार विकास पांडे ने बताया कि हैदर गढ़ में टीम जावेद खान नाम से ग्रुप पर संतोषपुर निवासी अरविंद यादव द्वारा एक जाति विशेष को लेकर टिप्पणी की गई थी जिस पर अपशब्दों का भी प्रयोग अरविंद यादव द्वारा किया गया जिससे समाज में जातिवाद को ले करके कोई भी बड़ी घटना घट सकती थी एवं अशांति फैल सकती थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।