क्रिकेटर मोहम्मद शमी के खिलाफ अब हाईकोर्ट जाएंगी हसीन जहां, पुलिस के खिलाफ भी दायर करेंगी याचिका

क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी और मॉडल हसीन जहां ने अब अपने शौहर और पुलिस अत्याचारों के खिलाफ हाईकोर्ट जाने का फैसला किया है। मेरा हक फाउंडेशन की अध्यक्ष फरहत नकवी इस काम में उनकी पूरी मदद करेंगी। वह भी उनके साथ हाईकोर्ट तक जाएंगी। 


कोलकाता की रहने वाली मॉडल हसीन जहां का अपने क्रिकेटर पति मो. शमी से लगभग एक साल से विवाद चल रहा है। हसीन जहां ने विभिन्न अदालतों में अपने शौहर के खिलाफ दहेज एक्ट, घरेलू हिंसा, मेंटीनेंस आदि मामलों के मुकदमे कर रखे हैं। हसीन जहां का आरोप है कि जब वह अमरोहा स्थित अपनी ससुराल में पिछले दिनों आईं तो परिवार के लोगों ने उनका विवाद निपटाने के बजाय आधी रात में पुलिस बुला ली। पुलिस रात में उनको साढ़े तीन साल की बच्ची के साथ जबरदस्ती थाने लेकर गई और मच्छरों वाले कमरे में उनको रात भर रखा। उनकी बच्ची रात भर भूख प्यास से तड़पती रही।
पुलिस ने उनको पीने के लिए पानी तक नहीं दिया। हसीन जहां की ओर से मेरा हक फाउंडेशन की अध्यक्ष फरहत नकवी ने बताया कि अमरोहा पुलिस ने हसीन जहां के साथ जिस तरह का व्यवहार किया, वह मानवता को शर्मसार करने वाला है। उनका आरोप है कि क्रिकेटर मोहम्मद शमी अपनी पत्नी को हर तरह से प्रताड़ित कर रहे हैं। उसको साथ नहीं रखते हैं। शौहर को हसीन जहां के कपड़ों पर एतराज है, जबकि शादी से पहले वह जानते थे कि हसीन जहां एक मॉडल थी और छोटे कपड़े पहनती थी। फरहत नकवी का कहना है कि अब तक शमी ने हसीन को तलाक नहीं दिया है। अगर वह अपने गुनाहों के लिए माफी मांग लेते हैं और भविष्य में ऐसी गलती न दोहराने का संकल्प लेते हैं तो दोनों के बीच में समझौता हो सकता है। फिलहाल, हसीन जहां और फरहत नकवी आज प्रयागराज जाकर इन सब मामलों पर पहले अधिवक्ता की राय लेंगी। उसके बाद शौहर और पुलिस के खिलाफ हाईकोर्ट में रिट दायर करेंगी।


Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image