लखनऊ-27 मई 2019, मुख्य विकास अधिकारी लखनऊ श्री मनीष बँसल ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रीष्म ऋतु में पेयजल समस्या की सूचना ग्रामीण जनता से प्राप्त करने एवं सूचना के आधार पर पेयजल समस्या के त्वरित समाधान सुरक्षित कराने हेतु जनपद स्तर पर एक नोडल अधिकारी नामित कर एक कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है।
उन्होंने बताया कि जनपद स्तर पर विकास भवन स्थित जिला विकास कार्यालय लखनऊ के वैयक्तिक सहायक के कक्ष में कन्ट्रोल रूम स्थापित करते हुए प्रातः 9ः00 बजे से रात्रि 9ः00 बजे तक प्रतिदिन कंट्रोल रूम निम्न विवरण के अनुसार कर्मचारियों/अधिकारियों की डियूटी लगायी जाती हैः- श्री शिवम तिवारी कनिष्ठ सहायक जि0वि0कार्या0 प्रातः 09 बजे से अप0 03 बजे तक मो0नं0- 8887652677, श्री पवन शुक्ला लेखाकार जि0वि0कार्या0 अपरान्ह 03 बजे से रात्रि 9ः00 बजे तक मो0नं0-7002607820, श्री शशीकान्त श्रीवास्तव प्रशासनिक अधिकारी/नोडल अधिकारी जिला विकास कार्यालय लखनऊ प्रत्येक दिन सायं प्राप्त शिकायतों की समीक्षा जिला विकास अधिकारी से करके निस्तारण की कार्यवाही कराना सुनिश्चित करायेंगे। उन्होंने बताया कि उपरोक्त नम्बरों पर काल कर शिकायत दर्ज करायी जा सकती है। प्रत्येक दिवस सायं जिला विकास अधिकारी द्वारा प्राप्त शिकायतों व उनके निस्तारण की समीक्षा जायेगी।
उन्होंने बताया कि सम्बन्धित कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि वह पेयजल शिकायत सम्बन्धी एक रजिस्टर बनायेगें निर्धारित समय में उपस्थित रहेंगे तथा प्रत्येक दिवस मो0नं-09415427608, 9454465463 तथा लैण्डलाइन दूरभाष संख्या 0522 2348800 पर फोन काल प्राप्त करेगें प्रत्येक फोन काल का विवरण रजिस्टर में दर्ज कर जनपद के ग्रामीण क्षेत्र हेतु सम्बन्धित विकास खण्ड के खण्ड विकास अधिकारी को कार्यवाही हेतु सूचित करेगें, प्राप्त फोन काल/शिकायत के निस्तारण की कार्यवाही होने के उपरान्त रजिस्टर में निस्तारण की कार्यवाही का विवरण अंकित करेगें।
मुख्य विकास अधिकारी लखनऊ श्री मनीष बँसल ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रीष्म ऋतु में पेयजल समस्या की सूचना ग्रामीण जनता से प्राप्त करने