हैदरगढ़, बाराबंकी। कोतवाली हैदरगढ़ के चौबीसी गांव की रेलवे क्रॉसिंग के पास एक युवती की कटी हुई लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण रेलवे लाइन के पास पहुंचकर मृतक की शिनाख्त करने लगे। इसके बाद में युवती की शिनाख्त अलीपुर गांव की संध्या तिवारी पुत्री दयाशंकर निवासी अलीपुर के रूप में हुई। ग्रामीणों ने युवती की मौत की सूचना परिजनों को दी। परिजनों ने बताया कि युवती नौकरी का फार्म भरने के लिए घर से निकली थी और अचानक मौत की खबर मिली। परिजनों का कहना है की दुर्घटना में युवती को मौत हुई है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दिया। रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
नौकरी का फार्म भरने निकली युवती की ट्रेन से कटकर मौत