लखनऊ-30 मई 2019, मुख्य विकास अधिकारी लखनऊ श्री मनीष बंसल ने सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई लखनऊ को निर्देशित किया कि जनपद लखनऊ में आपके विभाग द्वारा संचालित निःशुल्क बोरिंग योजना मध्यम बोरिंग योजना एवं गहरी बोरिंग योजना के अन्तर्गत लाभार्थी चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने हेतु आपको निर्देशित किया जाता है कि प्रत्येक विकास खण्ड में तैनात अपने विभागीय अवर अभियन्ताओं को तत्काल प्राविधानित लक्ष्य आंवटित करते हुए निम्न निर्देशानुसार लाभार्थी चयन प्रक्रिया को पूर्ण करें।
उन्होंने बताया कि तीनों योजनाओं की पात्रता शर्तों एवं योजना के अन्तर्गत विभिन्न प्राविधानों का व्यापक प्रचार-प्रसार अखबारों एवं प्रत्येक विकास खण्ड में होर्डिंग्स के माध्यम से करवाया जाए और इच्छुक लाभार्थियों अथवा कृषकों से निर्धारित प्रारूप पर आवेदन फार्म एवं अन्य आवश्यक अभिलेख दिनांक 01 जून 2019 से 10 जून 2019 के मध्य प्राप्त कर लिये जाएं।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक विकास खण्ड में प्राप्त हो रहे आवेदनों की समीक्षा स्वयं सहायक अभिन्यता और संबंधित विकास खण्ड के खण्ड विकास अधिकारी द्वारा की जायेगी। इच्छुक लाभार्थियों को किसी भी प्रकार से आवेदन करने में असुविधा न हो इसके लिए प्रत्येक विकास खण्ड के अवर अभियन्ता लघु सिंचाई के पास और मुख्यालय स्तर पर सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई के पास एक रजिस्टर रखा जायेगा जिसमें समस्त आवेदनों की तिथिवार सूची बनाई जायेगी। यदि आवेदन अपूर्ण हैं तब भी उसको इस रजिस्टर में लिखा जायेगा और टिप्पणी में अपूर्णता का कारण लिखते हुए आवेदक को फार्म एवं अभिलेख पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया जायेगा। प्रत्येक अवर अभियन्ता ल0सिं0 एवं सहायक अभियन्ता ल0सिं0 कार्यालय में प्रातः 9ः00 बजे से 12 बजे के मध्य आवश्यक रूप से बैंठगें और आवेदनकर्ताओं से उक्त निर्देशानुसार आवेदन प्राप्त करेंगे। 11 जून को प्राप्त समस्त आवेदनों (अपूर्ण एवं पूर्ण आवेदनों) की सूची विकास खण्ड स्तर पर एवं लखनऊ जनपद मुख्यालय स्तर पर प्रदर्शित की जायेगी और 10 जून तक प्राप्त समस्त आवेदनों की जाँच करके एवं क्षेत्रीय सर्वे करके आवेदनों पर एक सप्ताह के अन्तर्गत निर्णय लिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 11 जून से 20 जून 2019 के मध्य प्राप्त आवेदनों की सूची 21 जून को प्रदर्शित करके एक सप्ताह में उन समस्त आवेदनों पर निर्णय लिया जायेगा। खण्ड विकास अधिकारियों के द्वारा उक्त पूरी प्रक्रिया का पर्यवेक्षण किया जायेगा और यदि लाभार्थियों के द्वारा इस संबंध में किसी प्रकार की कोई शिकायत प्राप्त होती है, तो तत्काल उस पर जाँच करके आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। आपके द्वारा 11 जून को और 21 जून को अधोहस्ताक्षरी के समक्ष समस्त विकास खण्ड़ों में और मुख्यालय स्तर पर प्राप्त आवेदनों को संकलित करके आवेदनों की सूची एवं उस पर की गई कार्यवाही की आख्या पत्रावली पर प्रस्तुत की जायेगी।
उन्होंने बताया कि सुनिश्चित करें कि इस वर्ष प्राप्त होने वाले संभावित लक्ष्य के सापेक्ष समस्त पात्र लाभार्थियों का चयन करके जून माह के अंत तक सूचियाँ अंतिम कर ली जाँए। इस संबंध में यदि किसी भी विकास खण्ड में लापरवाही परिलक्षित होगी तो संबन्धित अधिकारियों के विरूद्ध जिम्मेदारी तय करते हुए कठोरता से कार्यवाही की जायेगी।
जिला सूचना कार्यालय लखनऊ
लखनऊ-30 मई 2019, जिला पंचायत राज अधिकारी लखनऊ श्री प्रदीप कुमार ने क्षेत्र पंचायत सरोजनीनगर के समस्त क्षेत्र पंचायत सदस्यों को सूचित किया है कि श्रीमती निशा यादव प्रमुख क्षेत्र पंचायत सरोजनीनगर वार्ड संख्या-97 एवं श्रीमती रेखा यादव क्षेत्र पंचायत सदस्य वार्ड संख्या-36 क्षेत्र पंचायत सरोजनीनगर को नोटिस दी गयी है कि दिनाक 03 जून 2019 को सांय 05ः00 बजे डा0ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम सभागार कलेक्ट्रेट लखनऊ में प्रमुख क्षेत्र पंचायत सरोजनीनगर के अविश्वास प्रस्ताव की मतगणना में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करायें।
निःशुल्क बोरिंग योजना मध्यम बोरिंग योजना