पवित्र माह रमज़ान के अन्तिम शुक्रवार (अलविदा) व ईद के त्यौहार को अमन-चैन के साथ मनाये जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में आयोजित जिला पीस कमेटी की बैठक हुुई।

30 मई, 2019
पवित्र माह रमज़ान के अन्तिम शुक्रवार (अलविदा) व ईद के त्यौहार को अमन-चैन के साथ मनाये जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में आयोजित जिला पीस कमेटी की बैठक हुुई। जिले की गंगा जमुनी परम्परा को कायम रखते हुये पूर्व त्यौहारों की भांति अलविदा व ईद का त्यौहार भी भाई चारे के साथ मनाया जायेगा। 
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी उदय भानु त्रिपाठी ने जनपद में स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण तरीके से लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 सम्पन्न हो जाने पर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आगामी त्यौहारों को भी सभी के सहयोग से सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न होंगे। डीएम ने लोगों से अपील की कि आगामी अलविदा व ईद का त्यौहार भी लोग मिल जुलकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनायें। इसके अलावा यदि कहीं पर कोई समस्या है तो उसे तत्काल जिला प्रशासन के संज्ञान में अवश्य लायें। ताकि उसका समाधान कराया जा सके। त्यौहार के अवसर पर जनपद में साफ-सफाई, पेयजल, बिजली-पानी आदि के बेहतर से बेहतर प्रबन्ध के साथ-साथ गुड पुलिसिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जायेगी।  
जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया कि अभियान चलाकर ग्रामीण क्षेत्र के ईदगाहों/मस्जिदों के आसपास व उनके आने जाने के मार्गों की सफाई कर्मचारियों की टीम लगाकर समुचित साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों के अधिकारियों को भी निर्देश दिये गये कि अपने-अपने निकायों में भी ईदगाहों/मस्जिदों के आसपास साफ-सफाई, चूनाकारी, पानी आदि के पुख्ता प्रबन्ध करें। साथ ही त्यौहार के अवसर पर छुट्टा जानवरों के विचरण पर भी प्रभावी रोक लगायें। त्यौहारों के अवसर पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराये जाने पर विशेष बल देते हुए विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि लोकल फाल्ट को ठीक कराये जाने के साथ-साथ खराब ट्रांसफार्मर्स को बदले जाने हेतु माकूल बन्दोबस्त किये जायंे तथा नियुक्त किये गये अधिकारियों व कर्मचारियों की जिम्मेदारी भी तय की जाय। 
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मेधा रूपम, अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक, उपजिलाधिकारी सहित भारी संख्या में सम्भ्रांतजन व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।