लखनऊ-27 मई 2019, प्रधान न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय, लखनऊ ने बताया कि पारिवारिक न्यायालय, लखनऊ में परामर्शदाता की नियुक्ति की जानी है, जिसके संबंध में निम्न अर्हता प्राप्त व्यक्तियों से आवेदनपत्र आमंत्रित किये जाते है।
उन्होंने बताया कि आवेदक समाजशास्त्र एवं मनो वैज्ञानिक विषय में से किसी एक विषय में डिग्री रखता हो और समाज सेवा का अनुभव हो जो आवेदक सामाजिक कार्य में मास्टर डिग्री धारक हो और पारिवारिक काउन्सिल में दो वर्ष का अनुभव रखता है उसे वरीयता दी जायेगी। उन्होंने बताया कि आवेदक की आयु आवेदनपत्र प्रस्तुत करने की तिथि को 35 वर्ष से 65 वर्ष के मध्य हो, परामर्शदाता का कार्यकाल 3 वर्ष का होगा, परामर्शदाता के पद पर नियुक्ति शासकीय सेवा में नियुक्ति नहीं माना जायेगा और वह न्यायालय से संविदा के आधार पर सम्बद्ध रहेगा, नियुक्ति परामर्शदाता को शासनादेश के अनुसार नियत मानदेय प्राप्त होगा, जो पुरूष/महिला नियुक्त होने के इच्छुक है वह अपना आवेदन अपनी शैक्षिक अनुभव प्रमाणपत्रों की छापा प्रति सहित दिनांक 06.06.2019 तक प्रशासनिक कार्यालय जिला न्यायालय, लखनऊ में पंजीकृत डाक से अथवा व्यक्गित रूप से प्रेषित कर सकते है।
प्रधान न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय, लखनऊ ने बताया कि पारिवारिक न्यायालय, लखनऊ में परामर्शदाता की नियुक्ति की जानी है,