लखनऊ-27 मई 2019, सहायक निदेशक (सेवा0) श्रीमती सुधा पाण्डेय ने बताया कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, लालबाग, लखनऊ में दिनांकः 28.05.2019 को रोजगार मेले का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। जिसमें दो कम्पनियां आई0आई0एस0डी0 प्राइवेट लिमिटेड (मारूती डीलरशिप), रिलेशनशिप आॅफिसर पद हेतु स्नातक उत्तीर्ण महिला/पुरूष अभ्यर्थियों आयु सीमा-(18 से 25 वर्ष के मध्य) एवं यूरेका फोब्स लि0, में प्रोफेशनल सेल्स ट्रेनी पद हेतु इण्टरमीडियट उत्तीर्ण महिला/पुरूष अभ्यर्थियों आयु-(18 से 26 वर्ष के मध्य) का परिसर में चयन किया जाना है।ू
उपरोक्त रिक्तिया्ॅ क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय लखनऊ के विभागीय पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर आन-लाइन प्रदर्शित की जा चुकी है। दिनांकः 28.05.2019 को समस्त आॅनलाइन आवेदित अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षिक मूल अंक/प्रमाण-पत्र के साथ प्रातः 10ः30 बजे तक क्षेंत्रीय सेवायोजन कार्यालय, लालबाग लखनऊ में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। इस हेतु किसी प्रकार का मार्ग व्यय देय नही होगा।
रोजगार मेले का आयोजन 28 मई को:-