ट्रक ने बस को मारी टक्कर, एक दर्जन से अधिक जख्मीं

 


मसौली बाराबंकी। औरया जिले से बारात लेकर गोण्डा जा रही बस एव सामने से आ रहे ट्रक में हुई टक्कर में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। घायलों को सीएचसी बड़ागाँव में भर्ती कराया गया हालात गम्भीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया है।


मंगलवार की देर शाम औरया जिले के थाना फफूंद के ग्राम गौरी बेरिया निवासी राजा सिंह के पुत्र अजय सिंह की बारात गोण्डा जनपद के कस्बा करनैलगंज एक स्कूली बस नम्बर यूपी यूपी 79 टी 5056 से जा रही थी। हॉइवे पर स्थित बिरौली मोड़ के निकट जैसे ही बस पहुँची कि सामने से आ रहा ट्रक नम्बर यूपी 78 सीटी 2463 असुन्तलित होकर बस को जोरदार टक्कर मार दी जिससे बस व ट्रक सड़क के नीचे खाई में जाकर फंस गये और बस में सवार तीन दर्जन बरातियों में से करीब 15 लोग घायल हो गये। दुर्घटना के ही दौरान लखनऊ से नानपारा की ओर जा रही महिंद्रा की मारजो गाड़ी नम्बर यूपी 40 ए एच 1000 ट्रक से टकराकर एक बॉइक नम्बर यूपी 41 सी 3885 को टक्कर मार दी जिसे बॉइक सवार दो लोग साहबदीन पुत्र बिहारी निवासी डढि़यामऊ थाना मसौली व बब्बू पुत्र मैकू निवासी दर्वेशपुर घायल हो गये।


बस में सवार महिपाल सिंह पुत्र मोतीलाल, रामलाल पुत्र सोनेलाल, संजू पुत्र महादेव, वीर पुत्र मलखान, विजय पुत्र राजा सिंह, उदयभान पुत्र राजा सिंह, धर्मेन्द्र पुत्र राजा सिंह, विनोद पुत्र रंजीत, अजयपाल पुत्र भूरेलाल, राजा सिंह पुत्र साहब सिंह सभी निवासी ग्राम गौरी बेरिया थाना फफूंद औरया। इसके अलावा बीरु पुत्र तेज सिंह ग्राम चुरौलिया,आशीष पुत्र केवल निवासी लालपुर जनपद औरया घायल हो गये जिन्हें सीएचसी बड़ागाँव में भर्ती कराया गया जिनकी हालात गम्भीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वही दुर्घटना में ट्रक का खलासी छोटू पुत्र इंद्रपाल निवासी हमीरपुर घायल हो गया जिसे एम्बुलेन्स से सीधे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image