21 बोरी राशन के गेहूं सहित रंगेहाथ कोटेदार को ग्रामीणो ने पकडा 

कालाबजारी कर गरीबों का हक मारने वाले कोटेदार को ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले
फतेहपुर बाराबंकी। गरीबों के मुंह का निवाला छीन कर बेचने जा रहे सरकारी दुकान के हैदरगंज निवासी मुन्ना पुत्र हाफिज कोटेदार को ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया ग्रामीणों ने बताया कि मुन्ना कोटेदार अपनी सरकारी दुकान का राशन बृहस्पतिवार सुबह अवैध रूप से बेचने जा रहा था तभी तभी उनको भनक लगी कि इसरौली से रींवासींवा मार्ग पर सिंगनापुर हैदरगंज नहर पुलिया के समीप पहुंचा है आनन-फानन में ग्राम प्रधान और ग्रामवासियों की इसकी सूचना उप जिलाधिकारी फतेहपुर व पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने कोटेदार को ट्रैक्टर ट्राली में लदे 21 बोरी गेहूं के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया और फतेहपुर थाने ले गई.उप जिलाधिकारी पंकज सिंह ने पूर्ति निरीक्षक फतेहपुर आर एन मिश्रा को पूरे प्रकरण की जांच कर कोटेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने का आदेश किया है।


Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image