फतेहपुर, बाराबंकी। 28मौतों के बाद भी जारी है अवैध शराब का गोरखधंध और सीओ रामनगर भी हो गए बहाल, वाह रे सरकार। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के तहत पुलिस ने एक अभियुक्त को 50 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
थाना मोहम्मद पुर खाला क्षेत्र की छेदा चैकी प्रभारी अमर बहादुर सिंह ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर 50 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ राधेश्याम पुत्र नन्हे लाल निवासी बाजार पुरवा को गिरफ्तार किया है ,छापेमारी के दौरान पुलिस ने करीब 200 लीटर लहन भी नष्ट किया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेज दिया है।
50लीटर अवैध शराब फिर हुई बरामद