आश्रम पद्धति विद्यालय में आवेदन की तिथि 20जून तय

बाराबंकी। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय (बालक) तीरगांव बाराबंकी में कक्षा 6,7,8,9 एवं कक्षा 11 तथा राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय सनौली (बालिका) में कक्षा 11 में 09 रिक्त स्थानों पर निःशुल्क आवेदन पत्र वितरित किया जा रहा है। इच्छुक अभिभावक 19 जून, 2019 तक सम्बन्धित विद्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर 20 जून, तक अनिवार्य रूप से जमा कर दें।
जिला समाज कल्याण अधिकारी ललिता यादव द्वारा बताया गया कि समाज कल्याण विभाग उ0प्र0 द्वारा संचालित यह विद्यालय पूर्णतया राजकीय एवं निःशुल्क आवासीय विद्यालय है। विद्यालय में सत्र 2019-20 के लिए कक्षा 6,7,8,9 एवं 11 में प्रवेश होने है। विद्यालय में शहरी क्षेत्र के 55640रुपए व ग्रामीण क्षेत्र 46080रुपए तक आय के अभिभावकों के पाल्य संस्था में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते है। विद्यालय में शिक्षा, पाठ्यक्रम सामग्री, भोजन, वस्त्र, आवासीय  सुविधा निःशुल्क है। विद्यालय में 60 प्रतिशत अनुसूचित जाति, 25 प्रतिशत पिछड़ा वर्ग तथा 15 प्रतिशत सामान्य वर्ग के छात्रों को प्रवेश दिये जाते है। आवेदन फार्म विद्यालय के कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस में प्राप्त एवं जमा कर सकते है। प्रवेश 22 जून, 2019 को आयोजित लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा। राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय तीरगांव में कक्षा 9 में प्रवेश हेतु छात्र की न्यूनतम आयु 13 वर्ष से 15 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।


Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image