अनियंत्रित ट्रैक्टर नहर मे गिरा, दो युवको की डूबने से मौत 

फतेहपुर, बाराबंकी। थाना क्षेत्र फतेहपुर अन्तर्गत ग्राम साढेमऊ निवासी इन्द्रेश 35 पुत्र शिवसहाय यादव और सुधीर कुमार24 पुत्र स्व० रामनेरश यादव शुक्रवार सुबह लगभग 0830 बजे घर से ट्रैक्टरट्राली मे अपने धान दरवाने के लिए पालेशर पे जा रहे थे कि बुधियापुर पुल के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नहर में पलटकर समा गया। जिसका परिजनों को घण्टों बाद पता चला। तब तक दोनों युवकों की पानी में डूबने से मौत हो चुकी थी । 
प्राप्त जानकारी अनुसार शुक्रवार इन्द्रेश कुमार साढ़ेमऊ गाँव ही के पड़ोसी सुधीर कुमार के साथ अपने धान दरवाने के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली मे लादर कर लालापुर पालेशर पर दोनों युवक जा रहे थे। इसी दौरान बुधियापुर पुल के नजदीक रफ्तार पर नियंत्रण खोने से अनियंत्रित हुआ ट्रैक्टर ट्रॉली सहित नहर में पलट गया। जिससे ट्रैक्टर पर सवार दोनों युवको की डूब कर मौत हो गई। काफी देर तक युवको के घर न लौटने पर उनके परिवारीजनों ने जब उनका पता लगाना शुरू किया तो देर रात बुधिया पुर पुल से पहले टैक्टर टाली की पहियो के निशान नहर में जाते हुए बने दिखे। शक होने पर रस्से के सहारे पिलने पर उसमें ट्रैक्टर ट्रॉली सहित दोनों युवक मृत अवस्था में नहर में मिले। जानकारी आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई गांव में खबर पहुंचने पर वहां कोहराम मच गया और गमो का पहाड टूट पड़ा। जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई सूचना पर तत्काल पहुँचें आलाधिकारियों व पुलिस नें ग्रामिणों व गोताखोरों की मदद् से दोनों शवों को बाहर निकलवाकर, पंचनामा कर अन्त्यपरीक्षण के लिए जिला मुख्यालय भेेजा है। शव निकालने के बाद पुलिस ने व्यवस्था कर क्रेन बुलवाकर नहर से ट्रैक्टर ट्राली को भी बाहर निकलवाय। वहीं गाँव में युवकों की दर्दनाक मौत होने से मातम सा छाया हुआ है। दोनो परिवारों के परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है।