सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी। जिले के दो अधिकारियों ने गौ आश्रय केंद्र हजरतपुर पहुंचकर बेसहारा पशुओं के रहने व खाने-पीने का इंतजाम देखा। विकासखंड सिरौलीगौसपुर की ग्राम पंचायत हजरत पुर में बने गौ आश्रय केंद्र पर गुरुवार को जिले के अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत अनामिका सिंह एवं जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल श्रीवास्तव ने पहुंचकर घूम घूम कर गौ आश्रय केंद्र का निरीक्षण किया ।और वहा की सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त किया उन्होंने पाया कि वहां पर 418 पशु मौजूद हैं जिनके लिए पीने के पानी, छांव के लिए टीन सेट भूसा व चरही आदि की व्यवस्था ठीक ठाक पाई गई। इसके अतिरिक्त इन अधिकारियों ने गाय व साडों के अलग अलग बैरिकेडिंग व्यवस्था के तहत रखे जाने से इसकी सराहना किया। इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी अभय शुक्ला ग्राम प्रधान मोहम्मद इरफान व अन्य लोग मौजूद रहे।
अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत ने गौआश्रय केंद्र का किया निरीक्षण