मुरादाबाद आज दिनाँक 13-06-2019 को कटघर एसएचओ अजित सिंह ने चौकी दस सराय से लेकर पूरे करूला क्षेत्र सहित कोहिनूर चौराहे तक का अतिक्रमण हटवाया जिसमे अतिक्रमण माफियाओं को पुनः अतिक्रमण करने पर सख्त कानूनी कार्यवाही करने की चेतावनी दी है तो वही कटघर एसएचओ अजित सिंह को आता देख सभी अतिक्रमण माफियाओं में हलचल सी मच गई अजित सिंह के मौके पर पहुँचने से पहले ही अतिक्रमण माफियाओं ने सारा का सारा अतिक्रमण स्वयं ही हटा लिया तो वही कटघर एसएचओ को आगे से अतिक्रमण न करने का वचन भी दिया है जिसमे कटघर एसएचओ के साथ अन्य पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे।