बंकी ईओ ने वार्डों का किया औचक निरीक्षण, स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

बंकी, बाराबंकी। शनिवार को डीएम के निर्देशानुसार नगर पंचायत बंकी के अधिशाषी अधिकारी प्रदीप कुमार ने अभियाान चलारि नगर पंचायत कार्यालय के कर्मचारी के साथ सभी 13 वार्डो का औचक निरीक्षण करते हुए स्वच्छता मिशन अंतर्गत जारी साफ-सफाई एवं शौचालय निर्माण की हकीकत परखी व पाॅलीथीन उपयोग न करने के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि पाॅलिथीन का इस्तेमाल पूरी तरह मना है उपयोग करते मिलने पर तगड़ा जुर्माना वसूल होगा। स्वच्छ भारत मिषन योजनान्तर्गत व्यक्तिगत शौचालय निर्माण में जिन लाभार्थियों को अर्से पूर्व धनराशि प्राप्त होने के बावजूद निर्माण कार्य अपूर्ण मिला उन्हें सख्त चेतावनी देते हुए निर्माण कार्य पूर्ण करवाने के सख्त निर्देश दिए। 
शनिवार को नगर पंचायत में शौचालय निर्माण सहित अन्य स्वच्छता मिशान अंतर्गत कराए गए कार्यों की हकीकत परखने के प्रयास में ईओ प्रदीप कुमार ने कार्यालय स्टाफ के साथ वार्डों में भ्रमण करते हुए औचक निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने निवासियों को जानकारी देते हुए बताया कि शौचालय निर्माण का धन लेकर भी जिन्होंने निर्माण कार्य करवाया नहीं या करवाया तो अपूर्ण है, होने पर लाभार्थियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई जा सकती है। वहीं प्रतिबन्धित पालीथीन के उपयोग के प्रति लोगो को जागरूक करते हुए नगर को स्वच्छ रखने की आमजन से सहयोग की अपील भी नगर पंचायत प्रशासन की ओर से की। ईओ प्रदीप कुमार ने निरीक्षण के द्वौरान सफाई नायक को निर्देशित किया कि नगर की नालों-नालियों से निकलने वाला मलबा व कूडे का उठान उसी दिन किया जाये व इकत्रित होने वाला कूडा को निस्तारण किये जाने के लिए नियमित प्लांट पर भेजा जाय। 


Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image