भ्रष्टाचार में प्रतिबंधित नीम का पेड़ फिर काट ले गए वनमाफिया

कोठी, बाराबंकी।  कोठी थाना क्षेत्र के बाबाकापुरवा मजारे पडरावा  पोस्ट सिद्धौर में  वन माफिया लल्लू निवासी सिद्धौर हरे भरे  भारी भरकम नीम के पेड़ों पर आरा चलाकर बेशकीमती लकड़ी काटकर उठा ले गया।  
प्राप्त जानकारी के अनुसार राम नरेश पुत्र आसाराम राजेश कुमार पुत्र जगन्नाथ राम मगन पुत्र चिकनू के हरे भरे  पेड़ थे।  जानकारी दे दे की  पेड़ों पर आरा चलाने के बारे में खुलासा तब हुआ जब  हरे भरे पेड़ों पर आरा चलाने के समय गांव के ही कुछ लोगों के दरवाजे बनी फर्श पेड़ गिरने की वजह से क्षतिग्रस्त हो गए जिस पर पीड़ितों ने कोठी थाना में लिखित शिकायत करते हुए आरोपी ठेकेदार के खिलाफ  कार्यवाही करने की मांग करने लगे  फिलहाल कोठी थाना में तैनात कॉन्स्टेबल मनीष गुप्ता ने मामले को सुलाह कराते हुए  घर भेज दिया लेकिन सबसे सोचने वाली बात तो यह है कि वन माफिया बिना रोक-टोक के हरे भरे पेड़ों पर आरा चलाकर बेशकीमती लकड़ी को उठा ले गए। । वहीं दूसरा मामला कोठी थाना क्षेत्र के सैदपुर पोराई का है जहां पर परमिट की आड़ में बेशकीमती हरे-भरे फलदार आम के पेड़ पर आरा चलाया गया बताया जाता है कि नांनहेलाल निवासी सैदपुर पोराई  का पेड़ था जो दबंग वन माफिया लल्लू निवासी सिद्धौर ने आरा चलाकर पेड़ को नष्ट कर दिया है वहीं पर वन विभाग के कर्मचारी बिना जांच किए परमिट बना देते हैं
वही जब इसके बारे में वन रेंजर हरख संजय श्रीवास्तव से बात की गई कि मैंने परमिशन सूखे पेड़ के दिया है हरे पेड़ का कोई परमिशन नहीं दिया है अगर ऐसा है तो जांच करके कार्यवाही की जाएगी


Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image