कल्याणी देवी सब स्टेशन से जूड़े मोहल्लों मे कल रात 2:30बजे से बिजली गुल रही। जिससे लोगों मे उबाल आ गया और कल्याणी देवी सब स्टेशन पर डेरा डाल कर विरोध जताया।समाजवादी पार्टी महानगर मीडिया प्रभारी सै०मो०अस्करी के अनुसार कल रात 2:30 बजे अचानक कल्याणी देवी सब स्टेशन से जूड़े मुहल्लों मे अंधेरा छा गया कुछ देर लोगों ने इन्तज़ार किया फिर दरियाबाद के क्षेत्रीय लोगों ने दरियाबाद से पार्षद का चुनाव लड़े शबी हसन,गुलज़ार,मुबारक,शारिब के साथ कल्याणी देवी सब स्टेशन पहुँच कर बिजली कटौती की बाबत अधिकारियों से पूछ ताछ की तथा अधिकारियों को साथ लेकर रात भर फाल्ट खोजने का प्रयास होता रहा।दिन मे पता चला की कहीं से केबिल शॉट है। उसे बनाने का प्रयास होता रहा की आपूर्ति करते ही उसमे फिर से ब्लास्ट हो गया ।दिन भर लोग बिन बिजली के जहाँ भीषण गर्मी मे पसीना बहाते रहे वहीँ पानी के लिए भी तीन मोहल्लों के तक़रीबन 4 हज़ार घरों मे पानी भी नही उपलब्ध हो पाया।दरियाबाद अटाला और कल्याणी देवी के लोगों को बिना बिजली भीषण गर्मी उमस से जहाँ बिमारों को दिक़्क़त का सामना करना पड़ रहा है वहीं बच्चे गर्मी से तिलमिला उठ रहे हैं अस्करी ने बताया की कई ऐसे परिवार हैं जो रात से गई बिजली के कारण दूसरे मोहल्लों मे जाकर पनाह लिए।
बिजली आपूर्ति ठप होने से लोग परेशान