सिद्धौर बाराबंकी। 6 माह बाद भी गौ आश्रय स्थल सरसा का कार्य अधूरा होने के कारण चालू नहीं हो सका।
विकासखंड सिद्धौर के ग्राम पंचायत सरसा में गौ आश्रय अधिकृत है लगभग 14 बीघे पर बन रहा है।गौ आश्रय स्थल पर छह माह में तालाब की खुदाई चारों तरफ बाउंड्री बोरिंग बिजली गार्ड रूम गेट लग गया है अभी टीम सेट चारा रखने का गोदाम छाया के लिए वृक्ष आदि कार्य नहीं हो पाया है। इसी के चलते गौ आश्रय स्थल चालू नहीं हो सका है। ग्राम प्रधान सरसा का आरोप है कि बजट न मिलने से गौ आश्रय स्थल पर शेष कार्य अधूरा पड़ा हैं धनराशि मिलते ही कार्य पूर्ण करा कर चालू कर दिया जाएगा। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी सिद्धौर सरिता गुप्ता का कहना है कि कार्य पूर्ण हो गया हैं टीन सेड रखा कर शीघ्र चालू करा दिया जाएगा।
छह माह बाद भी बन नहीं पाया गौआश्रय