फतेहपुर, बाराबंकी। थाना क्षेत्र मोहम्मदपुर खाला अंतर्गत सोमवार रात चोरों की फायरिंग से घायल शिक्षामित्र राकेश यादव 38 की इलाज के दौरान केजीएमयू में मौत हो गई।
परिवारजनों नें पीएम के बाद पुलिस की मौजूदगी में अन्तिम संस्कार किया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है। एसओ मनोज शर्मा ने बताया कि डकैती धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा। मृतक के परिजनों का रोरो कर बुरा हाल था। मृतक राजेश यादव अपने भाइयों विनोद 50, ओम प्रकाश 46,हंशराज 42 में से सबसे छोटे थे।
विदित हो कि बीते सोमवार की रात गंगौरा गाँव में बदमाशों ने मौतीलाल के घर निशाना बनाया था। जहाँ से 65 किलों मेंथा ऑयल सहित दो लाख के जेवरात पर हाथ साफ करने के बाद पास के बिबियापुर गाँव के शिक्षामित्र राकेश यादव 38 के घर पर पहुँचे। जहाँ सशस्त्र बदमाशों ने घर के दरवाजे का कुंडा तोड़ने का प्रयास किया। तभी आवाज सुनकर राकेश जगगया और जब दरवाजा खोला तो बाहर खड़े तीन बदमाश जबरन अन्दर घुसने लगे। इसका विरोध करते हुए राकेश बदमाशों से हाथापाई करने लगा। जिससे बदमाशों ने उसके सिर पर डंडे से हमला कर दिया। सिर में चोट लगने से राकेश बेसुध होकर गिर गया। इतने में राकेश का भतीजा बृजमोहन बाहर आया तो बदमाशों नें उसे भी दौड़ा लिया। इसी बीच हिम्मत दिखाते हुए राकेश ने फिर से उठकर एक बदमाश को पीछे से पकड़ लिया और चिल्लाने लगा। राकेश व उसके भतीजे की आवाज सुनकर जब ग्रामीण दौड़े तो अपने को घिरता देख बदमाशों ने राकेश पर असलहे से फायरिंग कर दी। फायर उसके पेट और बाँयें पैर में लगा। परिवारजनों ने घायल अवस्था में राकेश को सीएचसी सूरतगंज में भर्ती कराया था। जहाँ से जिला अस्पताल के बाद उसे केजीएमयू के ट्रामासेन्टर रेफर किया गया था। वहीं बुधवार रात इलाज के दौरान राकेश ने दम तोड़ दिया
चोरों की फायरिगं से घायल शिक्षामित्र की इलाज के दौरान मौत