टिकैतनगर, बाराबंकी। गांव में डीजे की धुन सुनने चाह एक छह वर्षीय बालक के लिए तब अभिशाप बन गई। जब एक दबंग सिरफिरे ने मासूम का हाथ खौलते हुए पानी जबरन डुबो दिया। जिससे मासूम गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी बालक के पिता की तहरीर पर टिकैतनगर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
मामला थाना टिकैतनगर क्षेत्र के ग्राम मल्लाहन पुरवा मजरे करौनी निवासी दिलीप कुमार निषाद का आरोप है कि 30 मई को उसके गांव में शादी थी जिसमें डी जे का प्रोग्राम था और उसका लगभग छह वर्षीय पुत्र बंटी डी जे के कार्यक्रम में गया था वहां पर ग्राम ईटहुआ पूर्व निवासी जगजीवन मौजूद थे और उसके पुत्र का पैर जगजीवन के पैर पर पड़ गया जिससे नाराज होकर जगजीवन ने उसके पुत्र का दाहिना हाथ पास ही में पुलाव बनाने के लिए खौल रहे पानी में डुबो दिया जिससे मासूम बंटी का हाथ बुरों तरह से जख्मी हो गया। दिलीप कुमार निषादकाआरोप है कि उसने
जगजीवन से पूछताछ की तो जगजीवन ने उसे गालियां व जान से मारने की धमकी दी। दिलीप कुमार निषाद ने टिकैतनगर थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की। पीड़ित की तहरीर पर टिकैतनगर पुलिस ने आरोपी जगजीवन के विरूद्ध धारा 324,504,506 का मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन कर रही थी।
दबंग ने मासूम का हाथ जबरन डाला खौलते पानी में, मुकदमा दर्ज