दरवेश यादव की हत्या पर सरकार से पचास लाख मुआवजा की माँग

प्रयागराज -आज उच्च न्यायालय लायब्रेरी में एक बैठक हुई जिसमें बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश की चेयरमैन दरवेश यादव की हत्या पर दो मिनट का मौन रहकर शोक व्यक्त किया गया ! आज पूरे प्रदेश में अधिवक्ताओं द्वारा शोक दिवस मनाये जाने के आह्वान पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय में विधि प्रकोष्ठ काशी क्षेत्र भाजपा द्वारा शोक सभा आहूत की गई !
क्षेत्रीय संयोजक देवेन्द्र नाथ मिश्र ने अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि इस घटना से सारा अधिवक्ता समाज मर्माहत हुआ है! ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और उनके परिजनों को इस संकट की घड़ी में सहनशक्ति दे ! सरकार पचास लाख का मुआवजा देने की माँग की गई ! शोक व्यक्त करने वालों में ज्ञान प्रकाश .आशुतोष पाण्डे.मृत्युंजय तिवारी.चंद्रमा यादव.विकास ओझा.सूबेदार मिश्र.ठाकुर प्रसाद दुबे.संजय सिंह.अमित श्रीवास्तव.एस चक्रवर्ती.आँचल ओझा.भारती द्विवेदी.जगदीश मिश्र.अजीत राय.नंदलाल पटेल आदि रहे!