डेढ़ सैकड़ा ग्राम सचिवों पर हो सकती है निलंबन की कार्यवाही सीडीओ की जांच में कार्यवाही की हुई शुरूआत

बाराबंकी। इमानदार, तेज तर्रार सीडीओ मेधा रूपम ने आते आते ही दो माह पूर्व जो विकास खण्डों में विकास कार्यों की जांच कर तमाम आरोपित ग्राम सचिवों व विकास खण्ड अधिकारियों के खिलाफ जो कार्यवाही का बिगुल बजाया था उसकी आहट चुनाव परिणाम आते ही सुनाई देने लगी है। सामने आई सीडीओ की ग्राम सचिवों के खिलाफ कार्यवाही की संस्तुति में भले ही पकड़े गए मामलों में सीधे सीधे कार्यवाही न की जा रही हो लेकिन तब भी उनके आदेश पर विकास कार्यों का 70फीसदी कार्य ही पूर्ण कर पाने वालों पर निलंबन की कार्यवाही की तलवार अवश्य लटकती दिख रही है।
गुरूवार को सीडीओ मेधा रूपम की डीएम सहित तमाम अधिकारियों के साथ बैठक के बाद जहां विकास विभाग में करीब 150 ग्राम सचिवों पर कार्यवाही की संस्तुति की बात सूत्रों से जानकारी आई है। मामले में सीडीओ से जानकारी करने के प्रयास में उनका फोन उठाने वाले महोदय ने दूसरा नंबर देकर इस संदर्भ में जानकारी डीपीआरओ को प्रेषित किए जाने की जानकारी दी। जहां संपर्क करने पर अभी नाम न देते हुए बताया कि तमाम विकास खण्डों में पहले से ही बीडीओ के खिलाफ वेतन काटने से लेकर तमाम कार्यवाही पहले ही की जा चुकी है। सीडीओ के निर्देशानुसार सभी 15ब्लाॅकों में करीब 150ग्राम सचिवों के खिलाफ 70फीसदी दिए गए कार्यों में ही पूर्ण होने की जानकारी सामने आई है जिनके खिलाफ निलंबन सहित दूसरी कार्यवाहियों के लिए जांच जारी है।